26 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्ती देखने को मिल रही है.
लेकिन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रा का शेयर (RILInfra Share) तूफान मचा रहा है.
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक 237.90 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर के कारोबार में ये उछलकर 262.40 रुपये पर जा पहुंचा.
Anil Ambani Stock में 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और इसके साथ ही कंपनी का एमकैप भी बढ़ा है.
Reliance Infra का मार्केट कैप शेयर में आई तेजी के चलते बढ़कर 10,050 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि ये इंफ्रा शेयर 99 फीसदी तक टूटने के बाद फिर से चढ़ा है और इसकी रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है.
कभी इस अनिल अंबानी के इस शेयर का भाव 2486.05 रुपये था, लेकिन मार्च 2020 में ये गिरकर महज 9 रुपये के आस-पास पहुंच गया था.
लेकिन इस स्तर तक टूटने के बाद Reliance Infra Stock में ऐसी तेजी आई कि अब तक 2632.15% का रिटर्न दे चुका है.
बीते एक महीने में ही अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर का भाव 14.10 फीसदी तक उछल चुका है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.