10 Feb 2025
By: Business Team
देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी का शेयर रॉकेट बना हुआ है.
हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर (Reliance Infra Share) की, जिसमें बीते कुछ दिनों से जोरदार तेजी दिखी है.
रिलायंस इंफ्रा का शेयर महज पांच दिनों में ही 20.41 फीसदी तक उछल चुका है, बीते कारोबार दिन शुक्रवार को ये करीब 6% तक भागा था.
शेयर में तेजी के चलते अनिल अंबानी की कंपनी का मार्केट कैप (Reliance Infra Market Cap) भी बढ़कर 11,330 करोड़ रुपये हो गया है.
रिलायंस इंफ्रा के शेयर बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है.
इस अवधि में कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 1180.90 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है.
7 फरवरी 2020 को Reliance Infra के एक शेयर की कीमत महज 22.25 रुपये थी, जो अब 262.75 रुपये चढ़कर 285 रुपये पर पहुंच चुका है.
कैलकुलेशन करें, तो पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख का निवेश किया होगा और उसे होल्ड रखा होगा, तो अब तक उसकी रकम 12,80,000 रुपये हो गई होगी.
यहां बता दें कि Anil Ambani की कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की 12 फरवरी को अहम बैठक होने वाली है, इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.