2 Oct 2024
By Business Team
अनिल अंबानी का रिलायंस इंफ्रा पिछले एक महीने से शानदार तेजी दिखा रहा है.
पिछले एक महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Reliance Infra share) 61.66% फीसदी चढ़ चुका है.
मंगलवार को इसके शेयर 1.53% गिरकर 331 रुपये पर पहुंच गए हैं. पिछले छह महीने में यह शेयर 14.22 फीसदी चढ़ चुका है.
जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 56 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है. वहीं एक साल में इस शेयर में 89 प्रतिशत की तेजी आई है.
अब अनिल अंबानी (Anil Ambani) की इस कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है, जिसका असर कल शेयरों पर दिख सकता है.
Reliance Infrastructure Ltd के बोर्ड ने $350 मिलियन (2,930 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दे दी है.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वीएफएसआई होल्डिंग्स को अनसिक्योर्ड फॉरेन करेंसी कनवर्टीबल बॉन्ड्स (FCCB) जारी करके 2,930 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि एफसीसीबी अनसिक्योर्ड होंगे. उन पर 10 साल की लंबी परिपक्वता के साथ 5% प्रति वर्ष का बेहद कम लागत वाला ब्याज होगा.
बीएसई और एनएसई ने रिलायंस इंफ्रा की इक्विटी को अल्पकालिक ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.