अनिल अंबानी का एक ऐलान, फिर अचानक दौड़ पड़ा ये शेयर, 5% उछला 

19 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) कारोबार विस्तार पर लगातार फोकस कर रहे हैं.

इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एंट्री का ऐलान कर दिया है और इसका असर उनकी कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) अब रिन्यूएवल एनर्जी कंपोनेंट्स निर्माण में एंट्री ले रही है.

Anil Ambani ने नए कारोबार के लिए इवान साहा को सीईओ (रिन्यूएवल मैन्युफैक्चरिंग) और मुश्ताक हुसैन को सीईओ (बैटरी मैन्युफैक्चरिंग) नियुक्त किया है.

नए सेक्टर में रिलायंस इंफ्रा की एंट्री की खबर का असर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Reliance Infra Share पर देखने को मिला.

ग्रीन जोन में शुरुआत करने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार करता हुआ नजर आया.

रिलायंस इंफ्रा शेयर कारोबार शुरू होने पर 245 रुपये पर ओपन होने के बाद कुछ ही देर में 263.70 रुपये पर कारोबार करने लगा.

शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला और ये बढ़कर 10270 करोड़ रुपये हो गया.

बता दें कि रिलायंस इंफ्रा स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 351 रुपये है और बीते पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 1011 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.