अनिल अंबानी ने बनाया ₹10000Cr का प्लान... शेयर में लगा अपर सर्किट  

23 Oct 2024

By: Business Team

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं.

अब अनिल अंबानी ने 10000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार किया है, जिसका असर उनकी कंपनी के शेयर पर पड़ा है.

हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंफ्रा के शेयर (Reliance Infra Share) की, जिसमें बुधवार को अपर सर्किट लगा.

Reliance Infra का शेयर 252.50 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे के आसपास इसमें 4.99 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.

अपर सर्किट के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का दाम उछलकर 267.25 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 10580 करोड़ रुपये हो गया.

बात करें अनिल अंबानी के इन्वेस्टमेंट प्लान की, तो बता दें कि रिलायंस इंफ्रा महाराष्ट्र के रत्नागिरी में डिफेंस सिटी स्थापित करने की तैयारी कर रही है.  

कंपनी के मुताबिक, एक दशक में इस प्रोजेक्ट पर Anil Ambani की फर्म 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी.

रिलायंस इंफ्रा को रत्नागिरी में धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी स्थापित करने के लिए 1,000 एकड़ जमीन भी आवंटित की गई है.

बता दें कि अनिल अंबानी की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में 824 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.