99% टूटने के बाद 2000 परर्सेंट चढ़ा ये शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी 

16 Feb 2024

By Business Team

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय से तेजी देखी जा रही थी.

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 11 जनवरी 2008 में 2,485 रुपये पर थे, लेकिन यहां से यह धराशाही होकर 11 रुपये तक आ चुका था. 

इस अवधि के दौरान रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर 99 फीसदी तक टूट गए थे, जिस कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ. 

हालांकि अब पिछले कुछ समय से इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है, जो अब 233.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. 

3 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयर 11 रुपये पर थे, जो अब 2000 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 233.60 पर कारोबार कर रहे हैं. 

एक साल के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

वहीं पांच साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 74 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

पिछले 6 महीने के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों ने 43 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के 52 वीक का हाई लेवल 248.45 रुपये प्रति शेयर है और लो लेवल 114 रुपये है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.