03 June 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) ने सोमवार को इतिहास रच दिया और Sensex-Nifty नए शिखर पर पहुंच गए.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों (Lok Sabha Election Results) से एक दिन पहले Exit Poll के अनुमानों का बाजार पर बड़ा असर दिखाई दिया.
सोमवार को प्री-ओपनिंग में धमाल मचाने के बाद जब बाजार खुला तो BSE का सेंसेक्स 2050 अंक चढ़ गया, जबकि NSE निफ्टी 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया.
इस बीच अन्य शेयरों के साथ ही रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की भी बल्ले-बल्ले हो गई है.
दरअसल, शेयर बाजार में रैली के बीच अनिल अंबानी की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर भी तूफानी तेजी के साथ भागे.
Reliance Infra Share मार्केट ओपन होने के साथ ही 6 फीसदी तक उछल गया और 179.95 के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट क्लोज होने पर ये 4.54% चढ़कर बंद हुआ.
वहीं दूसरी ओर अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power का शेयर भी 5 फीसदी के इजाफे के साथ 25.75 के लेवल पर पहुंच गया, हालांकि, ये कारोबार के अंत में ये अपर सर्किट के साथ क्लोज हुआ.
बता दें रिलायंस पावर का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका था. 16 मई 2008 को इसकी कीमत 260.78 रुपये थी, जो मार्च 2020 में 1 रुपये के भाव पर पहुंच गया था.
इसके बाद स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.