15 May 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयर ने जोरदार कमबैक किया है.
मंगलवार को इस शेयर में Stock Market खुलने के साथ तेजी का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही देर बाद अपर सर्किट लग गया.
हम बात कर रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की, जो 4.92% चढ़कर क्लोज हुआ.
इस पावर स्टॉक की कीमत 25.60 रुपये पर पहुंच गई है, वहीं शेयर चढ़ने से मार्केट कैप 10.28 हजार करोड़ रुपये हो गया है.
बीते एक साल में अनिल अंबानी के इस शेयर ने निवेशकों को 120.69 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है यानी पैसे लगाने वालों की रकम दोगुना से ज्यादा बढ़ी है.
यही नहीं पिछले पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों की रकम को चार गुना बढ़ाने का काम किया है, इस अवधि में रिलायंस पावर ने 326.67% का रिटर्न दिया है.
Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका है और फिर से रफ्तार पकड़ रहा है.
16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर का भाव 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जहां से टकर मार्च 2020 में इसकी कीमत 1 रुपये पर आ गई थी.
इसके बाद से कंपनी के स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली और अब तर इस शेयरों में 2033 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)