26 May 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी को झटका लगा है.
दरअसल, अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसे बड़ा घाटा हुआ है.
आंकड़ों के मुताबिक, Reliance Power को जनवरी मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो सालभर पहले 321.79 करोड़ रुपये था.
हालांकि, कंपनी की कुल इनकम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये पिछले साल की समान तिमाही में 1853.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 2193.85 करोड़ रुपये हो गई है.
अनिल अंबानी की ये कंपनी बीते कुछ समय से लगातार अपने निवेशकों को फायदा करा रही है, इसने एक साल में ही पैसे लगाने वालों की रकम दोगुना कर दी है.
सालभर में Reliance Power Share ने 104 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है और एक शेयर की कीमत 13.60 रुपये बढ़ी है.
अगर किसी निवेशक ने 26 मई 2023 को इस पावर शेयर में 13.05 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे, तो उसका निवेश अब तक दो लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 26.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
बीते पांच साल में कंपनी ने 257.72% का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने चौथी तिमाही के जो नतीजे घोषित किए हैं, उनका असर कल इसके शेयरों पर दिखाई दे सकता है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.