अनिल अंबानी का शेयर तीन दिन से मचा रहा धमाल, आज फिर लगा अपर सर्किट

12 June 2024

By: Business Team

Mukesh Ambani के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर सेक्टर की कंपनी का शेयर धमाल मचा रहा है.

हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की, जिसमें लगातार दो दिन से अपर सर्किट लग रहा है.

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार की सुस्ती के बीच भी ये रॉकेट बना हुआ था और मार्केट क्लोज होने पर 9.97 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था.

अनिल अंबानी का ये स्टॉक 7  फीसदी की उछाल के साथ 27.99 रुपये पर ओपन हुआ था और अपर सर्किट के साथ 28.68 रुपये पर क्लोज हुआ था.

आज बुधवार को फिर इस अंबानी स्टॉक में बाजार खुलने के साथ ही तूफानी तेजी आई और सुबह 11 बजे के आसपास ही Upper Circuit लग गया.

Stock Market में कारोबार शुरू होने के साथ ये 29.70 रुपये पर ओपन हुआ और जबरदस्त तेजी के साथ उछलकर 31.54 रुपये पर पहुंच गया.

ये आंकड़ा रिलायंस पावर के शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल के करीब है. बता दें कि इस शेयर का 52 वीक का हाई 34.50 रुपये है.

शेयर में लगातार दो दिनों से जारी तेजी के चलते Reliacne Power MCap भी बढ़ा है और ये 12670 करोड़ रुपये हो गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.