24 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Share Market) में भले ही उथल-पुथल मची हो, लेकिन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयर धमाल मचा रहे हैं.
एक ओर जहां अनिल अंबानी के बड़े इन्वेस्टमेंट प्लान की खबर से उनकी कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा.
तो वहीं रिलायंस पावर (Reliance Power) को लेकर भी एक बड़ी खबर आई और इसके आते ही इसमें भी Upper Circuit लग गया.
गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में अनिल अंबानी का ये शेयर 41.08 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर बाद ये 4.98% उछलकर 42.36 रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस पावर के शेयर में ये तेजी अनिल अंबानी के तरजीही शेयर जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है.
Reliance Power 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर के जरिए ये बड़ी रकम जुटाएगी.
गौरतलब है कि कंपनी के ऑपरेशंस को बूस्ट देने के लिए रिलायंस पावर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीते महीने 23 सितंबर को इस प्रपोजल को अप्रूवल दिया था.
यहां बता दें कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है.
बीते पांच साल में 17020 करोड़ रुपये MCap वाली इस कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को ताबड़तोड़ 1203.38% का रिटर्न मिल चुका है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.