05 Aug 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी का शेयर धमाल मचा रहा है.
ये स्टॉक है रिलायंस पावर (Reliance Power Stock) का, जो कभी 99% तक टूट गया था.
फिर इसने रफ्तार पकड़ी और अब शेयर बाजार (Share Market) में महज 8 दिन के कारोबार में ही ये 28% उछल चुका है.
जी हां, Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99% टूटकर 1 रुपये के भाव पर आ गया था.
दरअसल, 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर का दाम 260.78 रुपये था, लेकिन मार्च 2020 में एक रुपये का हो गया था.
तब से अब तक ये 2778.33 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. बीते शुक्रवार को ये जोरदार तेजी के साथ क्लोज हुआ था.
2 अगस्त को ये 32.25 रुपये पर ओपन हुआ था और अंतिम कारोबारी घंटे में इसे अपर सर्किट लगा था. ये 4.98% चढ़कर 34.54 रुपये पर क्लोज हुआ था.
सालों तक तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी ये निवेशकों के लिए Multibagger Stock साबित हुआ है.
पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयर ने 821.07% का रिटर्न देते हुए निवेशकों के पैसे को 9 गुना कर दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.