चल पड़ा अनिल अंबानी का ये शेयर... 3 दिन में आई धुआंधार तेजी, निवेशक गदगद! 

22 Mar 2024

By Business Team

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी के शेयरों में पिछले तीन दिनों से धुआंधार तेजी देखी जा रही है. 

यह कंपनी हर दिन अपर सर्किट लगा है. शुक्रवार को भी इसके शेयर 5 फीसदी के तेजी के साथ 26.30 रुपये पर पहुंच गए. 

हम बात कर रहें हैं अनिल अंबानी के रिलायंस पावर के शेयरों (Reliance Power Share) की, जिसमें पिछले तीन दिन के दौरान 13 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है.

रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेजी कंपनी के द्वारा लोन अमाउंट चुकाने के बाद आई है. 

एक नियामक फाइलिंग ने कंपनी ने बताया कि DSB बैंक के उधारी का निपटारा सेटलमेंट एग्रीमेंट के मुताबिक कर दिया गया है. 

अब 45 मेगा पावर विंड प्रोजेक्‍ट की पूरी असेट कर्जमुक्‍त है. रिलायंस पावर ने ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और डीएसबी बैंक के बकाए का सेटलमेंट पिछले हफ्ते ही किया है. 

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कर्ज चुकाने के बाद एक्‍सचेंज फाइलिंग में इसका अपडेट दिया है. 

सीनियर ऑफिसर ने भी बताया कि अनिल अंबानी की ये कंपनी इस वित्त वर्ष के आखिरी तक पूरी तरह कर्जमुक्‍त होना चाहती है. 

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने पिछले 4 साल के दौरान 1,778 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.