9 दिन में 61% चढ़ा... धूम मचा रहा अनिल अंबानी का ये शेयर, क्‍या करें? 

30 SEP 2024

By Business Team

अनिल अंबानी का ये शेयर हर दिन मार्केट में धूम मचा रहा है. आज ये शेयर गिरावट से अपर सर्किट पर बंद हुआ. 

पिछले 9 दिन के दौरान अनिल अंबानी के इस शेयर ने 61 फीसदी की तेजी दिखाई है. 

अनिल अंबानी का ये शेयर रिलायंस पावर लिमिटेड है और लगातार 13वें सत्र में इसमें तेजी जारी है. 

शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर 4.62 प्रतिशत गिरकर 44.22 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया.

हालांकि यह 44.22 रुपये के स्तर से 10.06 प्रतिशत बढ़कर 48.67 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया.  

साल-दर-साल (YTD) आधार पर 103.22 प्रतिशत की तेजी के साथ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

सेबी रजिस्‍टर्ड संस्‍था एक्‍सपर्ट एआर रामचंद्रन ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में तेजी है, लेकिन दैनिक चार्ट पर यह बहुत अधिक ओवरबॉट है. 

इसका अगला रेसिस्‍टेंस 52 रुपये पर है. निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली की सलाह दी गई है, जिसका सपोर्ट प्राइस 43 रुपये है. 

वहीं अनिल अंबानी की कंपनी 3 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक आयोजित करने वाली है, जिसके तहत कई फैसले हो सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.