Anil Ambani की ये कंपनी हुई कर्ज मुक्त, शेयर में तूफानी तेजी 

07 Nov 2024

By: Business Team

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक और कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है.

उनकी रिलायंस पावर (Reliance Power) की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर की वर्डे पार्टनर्स का 485 करोड़ का कर्ज चुकाया है.

Rosa Power ने समय से पहले ही वर्डे पार्टनर्स को कुल 1318 करोड़ रुपये का पेमेंट कर कर्ज खत्म कर दिया और अब जीरो डेट कंपनी बन गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले रिलायंस पावर की इस सब्सिडियरी ने वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये का प्री-पेमेंट किया था.

अपनी सब्सिडियरी के कर्ज मुक्त (Debt Free) होने की खबर का असर रिलायंस पावर के शेयर पर दिखा है और ये करीब 2% चढ़कर ओपन हुआ.  

हरे निशान पर खुलने के बाद इस शेयर ने फिर से छलांग लगा दी और 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही ये 3.69% चढ़कर 45.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

17930 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस पावर का शेयर बीते कारोबारी दिन बुधवार को अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था.

Reliance Power Share बुधवार को 41.80 रुपये पर खुला था और 4.99% की तेजी लेकर 43.59 रुपये पर क्लोज हुआ था.

बीते कुछ समय से लगातार अनिल अंबानी के इस स्टॉक में तेजी जारी है और इसने महज 1 साल में ही 110% को जोरदार रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.