अनिल अंबानी की ये कंपनी अर्श से फर्श पर... 3 दिन में 32% टूटा शेयर

12 Apr 2024

BY: Business Team

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी को लेकर आए एक फैसले के बाद उसके शेयरों में गिरावट जारी है.

हाल ही में अनिल अंबानी को उनकी कंपनी DAMEPL और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) विवाद में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

कोर्ट ने अनिल अंबानी की DAMEPL को ऑरिजिनल आर्बिट्रल अवॉर्ड की राशि की करीब 8000 करोड़ की राशि DMRC को लौटाने के लिए कहा है.

इसके बाद से उनकी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों (Reliance Infra Share) में गिरावट जारी है.

इस खबर के सामने आने के अगले ही दिन रिलायंस इंफ्रा का शेयर 20 फीसदी टूट गया था और अब तीन दिन में ये 32 फीसदी तक फिसल गया है.

Reliance Infra Share की कीमत शुक्रवार को 200 रुपये के नीचे आ गई और ये 198.10 रुपये पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर 182.10 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था.

Anil Ambani की एक और कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में भी लगातार गिरावट जारी है और ये भी तीन दिन में 15 फीसदी टूट चुका है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.