11 Mar 2024
By Business Team
मुकेश अंबानी और उनके बच्चों के बारे में तो हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल अंबानी के दोनों बेटे क्या करते हैं?
Credit: tinaambaniofficial/Insta
अभी हाल ही में हुए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के प्री वेडिंग इवेंट में अनिल अंबानी का पूरा परिवार नजर आया था.
अनिल और टीना अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे जय अनमोल और अंशुल अंबानी भी साथ आए थे.
दोनों बेटों और माता-पिता में इतना प्रेम है कि पूरा परिवार अक्सर साथ ही नजर आता है. हालांकि ये लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
जय अनमोल अंबानी, टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे हैं. अनमोल का जन्म 12 दिसंबर 1991 को मुंबई में हुआ था.
जय अनमोल मुंबई के फेमस कैथेड्रल और जॉन कान्वेंट स्कूल पढ़े हैं. बाद में ये यूनाइटेड किंगडम (UK) के सेवेन ओक्स स्कूल चले गए.
अनमोल साल 2014 में रिलायंस म्यूचुअल फंड से करियर की शुरुआत की थी. ये कई महंगी चीजों का शौक रखते हैं.
इनके पास लैंबॉर्गिनी गैलार्डो और रोल्स-रॉयस फैंटम जैसी महंगी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
छोटे बेटे अंशुल अंबानी हैं, जिन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएशन किया है.
इन्हें भी कार कलेक्शन का शौक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास मर्सिडीज, लैंबॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी गाड़ियां और कुछ प्लेन भी हैं.
आपको बता दें अनमोल और अंशुल रिलायंस ग्रुप से जुड़े बिजनेस को संभालते हैं और विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं.
Credit:tinaambaniofficial/Insta