रॉकेट बना अनिल अंबानी का ये शेयर... 8 दिन में 35% रिटर्न, निवेशक गदगद! 

26 Mar 2024

By Business Team

शेयर बाजार आज गिरावट पर बंद हुआ. इस बीच अनिल अंबानी की कंपनी के एक शेयर ने धमाकेदार रिटर्न दिया है.

अनिल अंबानी की कंपनी का ये शेयर पिछले पांच दिनों के दौरान 19 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

यह शेयर रिलायंस पावर के हैं, जिसने पिछले 8 कारोबारी सत्रों में 35 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल दर्ज की है. 

13 मार्च को इस कंपनी के शेयर का भाव 20 रुपये पर था, तब से लेकर अभी तक इसमें 35 फीसदी की उछाल आ चुकी है. 

वहीं एक महीने में इस शेयर में 11 प्रतिशत की ग्रोथ आई है. इसके 52वीक का हाई लेवल 33.15 रुपये प्रति शेयर है. 

अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. 

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अगर ये शेयर 30 रुपये के लेवल को क्रॉस करते हैं तो आगे 34 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर जा सकते हैं. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.