अनिल अंबानी आज 64 साल के हो गए हैं और उनका जन्म 4 जून 1959 को मुंबई में हुआ था.
64 साल की उम्र में भी अनिल अंबानी बेहद फिट है और उनकी फिटनेस चर्चा में रहती है.
अगर दूसरे शब्दों में कहें तो उम्र के इस पड़ाव पर भी वे किसी मॉडल से कम नहीं दिखते हैं.
इस फिटनेस के लिए स्वास्थ्य के प्रति उनका बेहद सजग और फिक्रमंद होना वजह है.
अनिल अंबानी में कई अच्छी आदतें हैं, जिनमें से 5 सबसे अच्छी आदतों के बारे में बताते हैं.
इनमें से पहली आपको अपने काम से बहुत प्यार होना चाहिए और दूसरी हर काम को समय पर करना जरूरी है.
तीसरी अनिल अंबानी सुबह 9:30 बजे ऑफिस पहुंचते हैं और रात में 9:30 पर घर के लिए निकलते हैं. वे 12 घंटे काम करते हैं.
चौथी वे फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. एक समय था जब अनिल अंबानी ओवरवेट थे. लेकिन नियमित वॉक-एक्सरसाइज से अब बिल्कुल फिट हैं. .
अनिल अंबानी पांचवीं और सबसे अच्छी आदत है कि वो न तो ड्रिंक करते हैं और न ही स्मोक करते हैं. पार्टियों में वे इन चीजों से दूर रहते हैं.