काफी टूट चुका है... अब फिर आएगी तेजी! LIC के पास 10 करोड़ शेयर

03 Nov 2024

By Business Team

अनिल अंबानी (Anila Ambani) की कंपनी का एक शेयर 1 महीने में तेजी से टूटा है, जो अभी 42 रुपये पर हैं. 

रिलायंस पावर (Reliance Power) ने पिछले एक साल में 134 फीसदी का रिटर्न दिया है, ज‍बकि इस साल अभी तक 78 फीसदी चढ़ा है. 

छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि एक महीने में यह 20 फीसदी टूट चुका है. 

अब एक्‍सपर्ट ने कहा है कि इस शेयर ने पिछले कुछ महीनों में ऊपर और नीचे का स्‍तर बनाया है, जो मजबूत तेजी का पटर्न है. 

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा कि यह शेयर 58 से 62 रुपये का कारोबार कर सकता है. 

चार साल में इस शेयर ने 4000% का तगड़ा रिटर्न दिया है. 27 मार्च 2020 को इस शेयर की कीमत 1.15 रुपये था. 

रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 1200% का रिटर्न दिया है. इस दौरान इसकी कीमत 2.45 रुपये से बढ़कर 42 रुपये पर पहुंच गई है. 

कंपनी के शेयर में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी है. एलआईसी के पास रिलायंस पावर के 10,26,59,304 शेयर हैं. 

हाल ही में कंपनी ने कर्ज फ्री होने का भी ऐलान किया है और वीआईपीएल की ओर से गारंटर के रूप में कर्ज चुकाने की घोषणा भी हुई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.