ये हैं देश के सबसे महंगे लग्‍जरी घर... नंबर 1 और 3 पर अंबानी का 'राज'

25 Dec 2024

By Business Team

हर साल अरबपतियों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. साल 2024 में 32 अरबपति बढ़कर कुल 185 हो गए हैं. हालांकि देश के टॉप 5 अरबपति किसी ने किसी खबर की वजह से अक्‍सर चर्चा में बने रहते हैं.

जितना ये अपनी दौलत की वजह से चर्चा में रहते हैं, उतना ही ये अपने लग्‍जरी घरों की वजह से भी सुर्खियों में बने हुए रहते हैं.

आज हम ऐसे ही देश के कुछ सबसे महंगे घरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत और लग्‍जरी सुविधाएं जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में एशिया के नंबर एक अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का एंटीलिया (Antilia) टॉप पर है. 

इस 27 मंजिला इमारत की कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है. इसके छह फ्लोर पर तो अंबानी फैमिली की लग्जरी गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग है. 

भारत का दूसरा सबसे महंगा घर जेके हाउस (JK House) है, जिसमें भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) रहते हैं. 

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन की इस 30 मंजिला इमारत की कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है. इसमें स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड और जिम समेत सभी 5-स्टार सुविधाएं मौजूद हैं. 

अनिल अंबानी की बिल्डिंग एबोड (Anil Ambani Abode) भारत का तीसरा महंगा घर है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. अनिल अंबानी का ये महलनुमा एबोड 17 मंजिला इमारत है. 

मुकेश अंबानी के बेहद खास और राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी (Manoj Modi) को अंबानी ने 22 मंजिला इमारत गिफ्त के तौर पर दी है, जिसकी कीमत करीब 15,00 करोड़ रुपये है. 

साइरस पूनावाला  (Cyrus Poonawala) भी सबसे महंगे घर वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. इनका लिंकन हाउस देश का पांचवा सबसे महंगा है, जिसकी कीमत करीब 750 करोड़ रुपये है.