15 May 2024
By Business Team
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है, जिसके बाद Apar Industries के शेयर कल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
अपार इंडस्ट्रीज के शेयर कल 8.6 फीसदी चढ़कर 8398.95 रुपये पर पहुंच गए. एक साल में इस स्टॉक ने 209% का रिटर्न दिया है.
अपार इंडस्ट्रीज के शेयर ने दो साल के दौरान 1298% का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 33,298 करोड़ रुपये है.
इस कंपनी के 52 सप्ताह का हाई लेवल 8398.95 रुपये और 52 सप्ताह का लो लेवल 2,650 रुपये प्रति शेयर है.
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अपार इंडस्ट्रीज के शेयर 3 फीसदी गिरकर 236.22 करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले साल समान तिमाही में 242.743 करोड़ रुपये था.
कंपनी के रेवेन्यू में 9 फीसदी की उछाल आई है और ये बढ़कर 4,455 करोड़ रुपये हो चुका है, जो वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में 4084 करोड़ रुपये था.
कंपनी का EBITDA 3 फीसदी बढ़ा है और साल दर साल बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2024 में 29% बढ़कर 825.11 करोड़ रुपये हो चुका है.
अपार इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर पर 51 रुपये डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
बता दें अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी कंडक्टर, विभिन्न प्रकार के केबल, विशेष तेल, पॉलिमर और ट्रांसफॉर्मर का निर्माण और आपूर्ति करती है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)