कल मार्केट में एंट्री लेगी ये कंपनी, शानदार कमाई के मिल रहे संकेत!

11 Feb 2024

By Business Team

शेयर बाजार में एक और कंपनी के स्‍टॉक लिस्‍ट होने के लिए तैयार हैं. 

मेनबोर्ड का ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छी कमाई के संकेत दे रहा है. 

Apeejay Surrendra Park कंपनी का यह IPO 5 से 7 फरवरी के लिए खुला था. 

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 147 से 155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 

आईपीओ के एक लॉट में 96 शेयर है यानी रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को कम से कम 14,880 रुपये निवेश करना था.  

एपीजे सुरेंद्र पार्क कंपनी का प्‍लान IPO के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने का है. 

एंकर इन्‍वेस्‍टर्स से कंपनी ने 2.6 करोड़ शेयर बेचकर 409.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

Apeejay Surrendra Park IPO का लास्‍ट जीएमपी 39 रुपये है. 

उम्‍मीद है कि कंपनी के शेयर 194 रुपये के आसपास लिस्‍ट हो सकते हैं, जो अपने प्राइस बैंड से  25.16% ज्‍यादा है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.