20 April, 2023 By: Business Team

कितना कमाते हैं Apple CEO टिम कुक? जानें सैलरी से नेटवर्थ तक पूरी डिटेल...

मुंबई में Apple BKC की ओपनिंग के बाद राजधानी दिल्ली के साकेत में भी ऑफिशियल ऐपल स्टोर खोल दिया गया है. 

इस स्टोर की ओपनिंग भी Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) के हाथों से कराई गई है. 

दिल्ली स्टोर के इनोग्रेशन से पहले टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात की थी.

इससे पहले उन्होंने मुकेश अंबानी, एन चंद्रशेखरन, बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित समेत कई हस्तियों से मुलाकात की. 

स्टोर ओपनिंग के लिए भारत आए ऐपल के बॉस Tim Cook की उम्र 62 साल हो चुकी है. 

फोर्ब्स के मुताबिक, टिम कुक की नेटवर्थ 1.9 अरब डॉलर या करीब 15,000 करोड़ रुपये के आस-पास है. 

उनके पास ऐपल के करीब 3 मिलियन से ज्यादा शेयर हैं. हालांकि ये कंपनी में 1% से भी कम हिस्सेदारी है. 

2022 में उन्हें 99.4 मिलियन डॉलर या 815 करोड़ रुपये की राशि मिली थी, जिसमें 3 मिलियन डॉलर की सैलरी शामिल है.

हालांकि 2023 में उनकी इनकम में कटौती हुई है और 49 मिलियन डॉलर या 401 करोड़ रुपये टोटल कंम्पनसेशन है. 

इस हिसाब से ऐपल सीईओ की हर दिन की कमाई करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचती है.