19 April, 2023 By: Business Team

Apple CEO टिम कुक का बॉलीवुड प्रेम... माधुरी से रकुल प्रीति तक कई बॉलीवुड हस्तियों से मिले 

देश के पहले ऐपल स्टोर की ओपनिंग के लिए भारत आए CEO Tim Cook का बॉलीवुड प्रेम भी सामने आया है. 

अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) के साथ मुंबई के 'बड़ा पाव' का स्वाद चखा. 

सिर्फ माधुरी ही नहीं, ऐपल स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने फिल्म जगत के अन्य कलाकारों से भी मुलाकात की. 

सोशल मीडिया पर ऐपल स्टोर की तस्वीरों के साथ ही सीईओ टिम कुक के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत से लेकर नेहा धुपिया तक की फोटोज वायरल हो रही हैं. 

इनमें एक फोटो में ऐपल सीईओ फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ नजर आ रहे हैं.     

दूसरी तस्वीर में Tim Cook स्टोर ओपनिंग प्रोग्राम के दौरान एक बार फिर माधुरी दीक्षित नेने के साथ दिखाई दिए. 

तीसरी वायरल हो रही तस्वीर में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) नजर आ रही हैं.

चौथी तस्वीर में टिम कुक को अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ देखा जा सकता है. इसमें नेहा उनके साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. 

वहीं पांचवीं तस्वीर में ऐपल कंपनी के बॉस को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ देखा जा सकता है.