Apple के शेयर में तूफानी तेजी, कंपनी से जुड़ी आई है ये गुड न्यूज

12 June 2024

By: Business Team

दुनिया की टॉप-3 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में शामिल iPhone निर्माता ऐपल (Apple) का शेयर रॉकेट बना हुआ है. बीते एक महीने में इसका भाव 11% तक बढ़ गया है.

वहीं कंपनी के शेयर में Apple WWDC 2024 के आयोजन के बाद से ही और जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और इसका असर Nasdaq पर भी दिखा है.

दरअसल, इस इवेंट में ऐपल ने Apple Intelligence को लॉन्च किया है, जो एक नया पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम है.

आईफोन में एआई (AI) की एंट्री का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है और ये 7.26 फीसदी की उछाल के साथ 207.16 डॉलर पर पहुंच गया है.

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल का ये नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इस शेयर का 52 वीक का लो-लेवल 164.08 डॉलर है.

शेयर में आई इस ताबड़तोड़ तेजी के चलते Apple Inc का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा है और ये 3.18 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

कंपनी के मार्केट कैप में आए इस उछाल के चलते अब मार्केट वैल्यू के हिसाब से ये फिर से दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.

गौरतलब है कि बिल गेट्स को-फाउंडेड माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 3.215 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर पर है.

बीते दिनों चिप निर्माता कंपनी NVIDIA के शेयरों में आई तेजी के चलते इसने ऐपल का मार्केट वैल्यू में पीछे छोड़ा था, लेकिन Apple ने जल्द ही फिर इस कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.