18 May 2024
By Business Team
अक्सर हम पाकिस्तान में गरीबी और कर्ज की खबरें सुनते रहते हैं. यहां महंगाई भी चरम पर है. साथ ही आईएमएफ से इसने खूब लोन भी उठा रखा है.
हालांकि IMF से लोन लेने वाले देशों में सिर्फ पाकिस्तान ही शामिल नहीं है. इससे भी ज्यादा कुछ और देशों ने भी कर्ज उठाया है.
पाकिस्तान इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड से करीब 7 अरब डॉलर या 58 हजार करोड़ का लोन ले चुका है, जो आईएमएफ का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार है.
वहीं इससे ज्यादा तीन और देशों ने IMF से कर्ज उठाया है. इसमें अर्जेंटीना, मिस्त्र और यूक्रेन शामिल हैं.
अर्जेंटीना ने पाकिस्तान से करीब 5 गुना ज्यादा आईएमएफ से कर्ज उठाया है, जो 32 अरब डॉलर या 2.66 लाख करोड़ रुपये है.
इसके बाद मिस्त्र आईएमएफ का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदार है. इसके ऊपर IMF का 11 अरब डॉलर या 91 हजार करोड़ रुपये कर्ज है.
वहीं यूक्रेन की भी हालत पाकिस्तान से खराब है. इस देश ने आईएमएफ से 9 अरब डॉलर या 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
ये चार देश आईएमएफ के सबसे बड़े कर्जदार हैं और इन्होंनें आईएमएफ से कुल 2 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
इन देशों में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और इससे ऊबरने का प्रयास कर रहे हैं. इनकी अर्थव्यस्था से लेकर करेंसी पहले से काफी कम हो चुकी है.
अर्जेंटीना जैसे देशों में महंगाई दर 200 फीसदी से भी ज्यादा हो चुकी है. हालांकि इस देश में दूध से लेकर ब्रेड तक कुछ चीजें सस्ती हैं.