16 मार्च 2023 17 March 2023 By: Business Team

Mukesh Ambani की एंट्री से Cola मार्केट में छिड़ गई प्राइस वार!

एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. 

इस क्रम में उन्होंने बीते साल 2022 में कोला मार्केट में उतरने के लिए प्योर ड्रिंक ग्रुप से डील की थी.

इस सौदे के तहत उन्होंने 70 के दशक में सबसे फेमस ब्रांड Campa Cola को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. 

बीते दिनों होली के ठीक बाद रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैंपा कोला को 3 फ्लेवर में बाजार में पेश कर दिया. 

अंबानी की एंट्री से कोला मार्केट में उथल-पुथल मचने की संभावना पहले से जताई जा रही थी और ऐसा हो भी रहा है.

50 साल बाद फिर से Campa Cola की दस्तक के साथ ही बाजार में Price War शुरू हो गया है. 

इसके चलते मार्केट में लीडर बने Coca Cola ने सबसे पहले अपने सॉफ्ट ड्रिंक के दाम घटाए हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोका कोला ने कुछ राज्यों में अपनी 200ML की बोतल की कीमत में 5 रुपये की कटौती कर इसे 15 से 10 रुपये का कर दिया है.

कंपनी ने रिटेल विक्रेताओं द्वारा दिए जाने वाले 50-100 रुपये के क्रेट डिपॉजिट को भी अब माफ कर दिया है.

बता दें रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्योर ड्रिंक ग्रुप से कैंपा कोला की डील बीते साल 22 करोड़ रुपये में की थी. 

Pure Drink Group ही साल 1949 से 1970 तक भारत में Coca Cola कंपनी का तमाम काम संभाला करता था.