इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी...मिला बड़ा ऑर्डर, मंडे को शेयर पर दिखेगा असर!

26 Oct 2024

By: Business Team

इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ रही है और तमाम बड़ी कंपनियां अपना फोकस EV पर बढ़ा रहे हैं.

इस सेक्टर में एक बड़ा नाम है अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) का, जिसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

जिसका असर शुक्रवार को कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया और अब सोमवार को भी प्रभाव देखने को मिल सकता है.

रिपोर्ट के मुातबिक,  अशोक लीलैंड की सहायक इकाई OHM ग्लोबल मोबिलिटी को 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है.  

इन Electric Buses का ऑर्डर कंपनी को चेन्न्ई मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी MTC से हासिल हुआ है.  

इन 500 बसों में से 400 नॉन AC होंगी और करार के मुताबिक कंपनी को 12 साल तक इन्हें ऑपरेट और मेंटेन करना होगा.

इस बड़े ऑर्डर की खबर के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती के बावजूद कंपनी का शेयर खूब भागा.

शुक्रवार को तेज गिरावट के बीच भी अशोक लीलैंड के शेयर मामूली गिरावट पर रहे और 215.43 रुपये पर बंद हुए. 

इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल 264.65 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 157.55 रुपये है.

अगर सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आती है तो इस शेयर में भी उछाल देखने को मिल सकता है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्पर्ट्स की सलाह जरूर लें.