इस कंपनी को ISRO से मिला ऑर्डर, ब्रोकरेज ने कहा- बंपर उछलेगा

25 अगस्त 2023

एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को सात फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली.

कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह  DRDO, इसरो और डीपीएसयू से मिला करोड़ों रुपये का ऑर्डर है.

सैटेलाइट सब सिस्टम, एयरबोर्न रडार और रडार के सब-सिस्टम की आपूर्ति के लिए 158 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

एस्ट्रा माइक्रोवेव को मिले ऑर्डर का पहला हिस्सा 16.80 करोड़ रुपये का है. इसे 12 से 18 महीने में पूरा करना है.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि हमारा मानना है कि ये ऑर्डर कंपनी के लिए मार्जिन बढ़ाने वाले होंगे.

घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एस्ट्रा माइक्रोवेव स्टॉक के लिए 425 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है.

इस ऑर्डर ने कंपनी के शेयरों में जान फूंक दी है. बीते एक साल में पोजिशनल इन्वेस्टर्स को 2.8 फीसदी का मामूली लाभ मिला है.

एक साल पहले जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड बनाए रखा था, उन्हें 14.3 फीसदी का लाभ मिला है.

एस्ट्रा माइक्रोवेव को मिले ऑर्डर का पहला हिस्सा 16.80 करोड़ रुपये का है. इसे 12 से 18 महीने में पूरा करना है.