हवाई सफर महंगा हो सकता है और एयर टिकट के लिए लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.
सितंबर महीने के पहले दिन ही विमान ईंधन यानी ATF की कीमतों में जोरदार इजाफा किया गया है.
1 सितंबर 2023 को विमान ईंधन की कीमत में एक दम से 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है.
दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत प्रति किलोलीटर 13,911.07 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इस ताजा इजाफे के बाद अब ये प्रति किलोलीटर 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,419.33 रुपये पर पहुंच गई है.
बता दें एटीएफ की कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या VAT के आधार पर अलग-अलग होती हैं.
गौरतलब है कि विमान ईंधन की कीमतों में ये लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है.
1 सितंबर से पहले एटीएफ की कीमतों में एक अगस्त और एक जुलाई को भी इजाफा किया गया था.
तेल की वैश्विक कीमतों में जारी तेजी का असर विमान ईंधन पर महंगाई के रूप में देखने को मिला है और हवाई किराये पर भी असर दिख सकता है.