ATM से कैश निकालना पड़ सकता है महंगा, कुछ ऐसी चल रही तैयारी! 

15 June 2024

By Business Team

भले ही लोग UPI के इस्‍तेमाल से आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर दे रहे हों, लेकिन कैश की जरूरत हर किसी को पड़ती है. 

कैश निकालने के लिए ज्‍यादातर लोग ATM का इस्‍तेमाल करते हैं, जिसके लिए बैंक या ऑपरेटर्स इसके लिए चार्ज वसूल करते हैं. 

लेकिन अब ATM से कैश निकालने के लिए ज्‍यादा भुगतान करना पड़ सकता है. CATMI ने RBI और NPCI इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी के लिए अपील की है. 

CATMI का लक्ष्य एटीएम निकासी शुल्क को प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये तक करना है. 

साल 2021 में शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया और शुल्क की ऊपरी सीमा 21 रुपये तय की गई है. 

अगर कोई कस्‍टमर फ्री मंथली सीमा पार कर जाता है, तो बैंक कैश और नॉन कैश एटीएम ट्रांजेक्‍शन शुल्‍क लेते हैं. 

अगर फ्री मंथली एटीएम निकासी सीमा पार हो जाती है, तो बैंक ग्राहकों द्वारा किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए 21 रुपये का अतिरिक्त पैसा वसूलते हैं. 

भारत में हर बैंक के लिए अधिकतम कैश निकासी सीमा अलग-अलग है. हालांकि कुछ बैंकों के लिए अधिकतम दैनिक सीमा 10,000 से शुरू होती है और प्रीमियम ग्राहकों के लिए 50,000 तक है.   

गौरतलब है कि बैंक अब सेविंग अकाउंट्स पर बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में हर महीने कम से कम पांच मुफ्त लेनदेन की सुविधा देते हैं.

किसी भी अन्य बैंक के एटीएम पर तीन लेनदेन मुफ्त हैं. इससे ज्‍यादा बार निकालने पर बैंक आपके अकाउंट से तय चार्ज वसूल करेंगे.