पाकिस्तान की इकोनॉमी रसातल में जा चुकी है. हालांकि आईएमएफ ने लोन अप्रूव कर दिया फिर भी स्थिति में खास सुधार नहीं है.
पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग खाली हो चुका है, जिस कारण देश चलाने के लिए और पैसों की जरूरत है.
ऐसे में पाकिस्तानी सरकार ने वहां खाने-पीने की चीजों पर हाई टैक्स लगा दिया है.
इसके अलावा बिजली और पेट्रोल जैसी आवश्यकताओं के लिए भी लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.
grocerapp.pk के मुताबिक, पाकिस्तान में एक किलो आटा खरीदने के लिए 178 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
सोचिए अगर आटा इतना महंगा है तो फिर फलों के दाम कितने होंगे.
pricesin.pk के अनुसार पाक में एक किलो सेब की कीमत 330 रुपये तक है और केला 350 रुपये किलो तक है.
अमरूद की कीमत 170-175 रुपये और पपीता 210-220 रुपये किला है.
इसके अलावा एक किलो अंगूर की कीमत 280 रुपये से 290 रुपये किलो है.
जबकि एक किलो अनार खरीदने के लिए आपको 325 से 670 रुपये देने होंगे.