RBI का एक फैसला... फिर गदर मचाने लगे ये शेयर, तूफानी तेजी  

27 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पूरे दिन फ्लैट मोड में कारोबार करता नजर आया.

बाजार बंद होने पर Sensex जहां मामूली 10 अंक चढ़कर बंद हुआ, तो Nifty 2.50 अंक टूटकर क्लोज हुआ.

लेकिन शेयर मार्केट में सुस्ती के बावजूद तमाम बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के शेयर गदर मचाते हुए नजर आए.

बीएसई लार्जकैप में Bajaj Finserve (2.29%), Bajaj Finance (2.09%) की बढ़त लेकर बंद हुआ.

तो वहीं HDFC Bank, IndusInd Bank, Axis Bank के शेयरों ने दिनभर ग्रीनजोन में कारोबार किया.  

मिडकैप कंपनियों में शामिल AU Bank (6.26%) उछलकर बंद हुआ, तो Mahindra Finance (3.02%) की तेजी के साथ क्लोज हुआ.

बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में तेजी के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक फैसले को वजह माना जा रहा है.

दरअसल, केंद्रीय बैंक ने एनबीएफसी और एमएफआई को दिए जाने वाले कर्ज पर जोखिम भार में रियायत दी है.

रिजर्व बैंक ने बैंक ऋण पर जोखिम भार 125 फीसदी से कम करके एक बार फिर से 100 फीसदी कर दिया है.

RBI ने नवंबर 2023 में इसे बढ़ाकर 125 फीसदी किया था, अब किया गया ताजा बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा.

RBI ने नवंबर 2023 में इसे बढ़ाकर 125 फीसदी किया था, अब किया गया ताजा बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा.