03 APR 2025
Himanshu Dwivedi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद गुरुवार को कई शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई.
झींगा फीड निर्यातक कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds), एपेक्स फ्रोजन फूड्स और कोस्टल कॉर्प (Apex Frozen Foods and Coastal Corp share) तेजी से गिरे.
ये झींगा उत्पादक अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से कमाते हैं. अवंती फीड्स के शेयर 19 प्रतिशत गिरकर 720 रुपये पर आ गए, जबकि पिछली बार यह 889.95 रुपये पर बंद हुआ था.
दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने उत्तरी अमेरिकी बाजार से कुल राजस्व का 69 प्रतिशत अर्जित किया था. कंपनी को यूरोप से 17 प्रतिशत और एशिया से 14 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ.
एक अन्य झींगा उत्पादक और निर्यातक एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर (Apex Frozen Foods Stock) बीएसई पर 6% गिरकर 199.25 रुपये पर आ गए.
इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अपने 64% उत्पादों का निर्यात अमेरिका को किया. कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में इसका खुलासा किया था.
सीफूड सेक्टर की एक अन्य प्रमुख कंपनी कोस्टल कॉर्प के शेयर (Coastal Corp share) आज शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत से अधिक गिरकर 36.05 रुपये पर आ गए.
यह शेयर में पिछले तीन दिन से तेजी दिखा रहा था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाते ही ये शेयर तेजी से गिर गए.
नया टैरिफ (ADD, CVD और ट्रंप के नए टैरिफ सहित) अमेरिका में भारतीय झींगा को काफी महंगा बना देगा, जिससे अमेरिका की आपूर्ति रुक सकती है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. सकती है.