13 Feb 2024
By: Business Team
केंद्र सरकार फ्री राशन से लेकर बीमा-आवास समेत कई क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जो खासी लोकप्रिय हैं.
ऐसी ही एक Govt Scheme है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) है, जो 2018 में लॉन्च की गई थी.
लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाओं लाभ देने के लिए इसे शुरू किया गया था और इसमें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है.
पात्रता की बात करें तो इसमें दिहाड़ी मजदूर से लेकर निराश्रित या फिर आदिवासी हैं और भूमिहीन लोग आवेदन कर सकते हैं.
अगर किसी का मकान कच्चा है और ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या जिनके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है, तो वे भी योजना के लिए पात्र माने जाते हैं.
Ayushman Yojna के तहत वही लोग कार्ड बनवा सकते हैं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है.
इस योजना का नाम अब 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' हो चुका है और इसके तहत आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कवर किया जाएगा.
ऑनलाइन पात्रता चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा और वैध मोबाइल नंबर डालना होगा.
अब स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें, फिर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
ओटीपी दर्ज करें और फिर राज्य-जिला चुनें. मांगी गई सभी डिटेल्स भरें. ऐसा करके भी आपको पता चल जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं.
इसके बाद आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए Aadhaar Card, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज देने होंगे.