IT बिजनेस में एंट्री लेंगे बाबा रामदेव? भारी कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने की तैयारी 

3 Feb 2024

By Business Team 

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद कर्ज डूबी कंपनी को खरीदने की तैयारी में है.  

रिपोर्ट का दावा है कि रोल्टा इंडिया के लिए सबसे ऊंची बोली पुणे की कंपनी एशडन प्रॉपर्टीज ने लगाई थी. 

इसके कुछ हफ्ते बाद बाबा रामदेव की कंपनी 830 करोड़ रुपये की पेशकश की है. इस कंपनी के साथ पतंजलि आईटी सेक्‍टर में एंट्री लेना चाहती है. 

बिजनेस टुडे के मुताबिक, ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद ने अपने प्रस्ताव को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से संपर्क किया है. 

एनसीएलटी का एक पैनल कंपनी को बोली प्रक्रिया में शामिल करने का फैसला करेगा. 

रोल्टा इंडिया एक डिफेंस सेंटर सॉफ्टवेयर कंपनी है. कंपनी को जनवरी 2023 में दिवालियापन प्रक्रिया में शामिल किया गया था. 

इस कंपनी पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का कुल 7,100 करोड़ रुपये और सिटीग्रुप के विदेशी बांड होल्‍डर्स का 6,699 करोड़ रुपये बकाया है. 

यह कंपनी तीन बार दिवालिया कंपनी से बची. यूनियन बैंक द्वारा याचिका दायर करने के बाद यह दिवालिया प्रक्रिया में शामिल हो गया. 

वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को 1000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि राजस्‍व सिर्फ 38 करोड़ रुपये था. 

ईटी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद होम डिलीवरी एप्लिकेशन के लिए अपनी योजना को मजबूत करने के लिए रोल्टा को खरीदने पर विचार कर रही है.