24 Jan 2024
By Business Team
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में पेमेंट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मुंबई स्टार्टअप सेवन रिंग ने शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
दरअसल, विजय वासुदेव खुबचंदानी, महक सावला और कार्तिक मेनन की यह स्टार्टअप ने एक स्मार्ट रिंग डेवलप की है.
यह यूजर्स को कैश, कार्ड या यहां तक कि स्मार्टफोन की आवश्यकता के बिना आसानी से भुगतान करने की अनुमति देती है.
यह एक ऐसी रिंग है, जो UPI लाइट पर काम करती है, जिससे बैंक अकाउंट से लिंक करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके बजाय, यह मोबाइल वॉलेट से कनेक्ट होती है.
इसकी मदद से यूजर्स रिंग पर टैप करके ट्रांजेक्शन पूरा कर सकता है. खास बात यह भी है कि इस रिंग को चार्ज करने की भी आवश्यकता नहीं है.इसके अलावा, यह मेट्रो ट्रेन कार्ड की तरह भी काम कर सकती है.
पिच के दौरान शार्क अनुपम मित्तल ने कहा कि यहां एक बोट कम्पटीटर भी है. जवाब में विजय ने कहा कि बाजार में कई खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त जगह है.
जब अमन गुप्ता से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे हेल्थ रिंग से परिचित थे, लेकिन रिंग के माध्यम से पेमेंट के बारे में पहली बार सुन रहे थे.
उन्होंने विजय से कहा, 'विजय, स्पीड बढ़ाओ... हम मार्केट में मिलेंगे.' इससे पहले सेट पर पहुंचने और स्टार्टअप को देखने पर अमन ने कमेंट किया था, 'बच्चे आते-जाते रहते हैं.'
स्मार्ट रिंग की कीमत 1500 रुपये, ₹4500 और ₹27,000 है, जिसमें प्रीमियम मॉडल 18 कैरेट सोने से बना है. यूजर्स रिंग के साथ किए गए लेनदेन पर कैशबैक के लिए भी पात्र हैं.
2017 में अपनी स्थापना के बाद से, सेवन रिंग ने कई मौकों पर सफलतापूर्वक कुल ₹2.24 करोड़ की फंडिंग जुटाई है.