15 March, 2023 By: Business Team

मुंबई में समंदर किनारे इस शख्स ने खरीदा 252 करोड़ का पेंटहाउस! जानें इसमें क्या है खास 

मायानगरी मुंबई (Mumbai) में इस साल की तीसरी बड़ी सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील हुई है. 

Bajaj Auto के चेयरमैन नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने 252.5 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है. 

Mumbai के मालाबार हिल में समुंदर किनारे खरीदा गया ये पेंटहाउस सौदा देश के सबसे महंगे सौदों में शामिल है.

2023 में पहले वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने थ्री सिक्सटी वेस्ट में वर्ली में 230 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा था.

वहीं एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकृष्ण दमानी ने लगभग 1,238 करोड़ रुपये में 28 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे.

31 मंजिला लोढ़ा मालाबार पैलेस में Niraj Bajaj ने 13 मार्च को जो ट्रिप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है वो 29,30 और 31वीं मंजिल पर है.

नीरज बजाज के इस पेंटहाउस का कुल क्षेत्रफल 18,008 वर्ग फुट है और इसमें 8 कार पार्किंग स्लॉट मौजूद हैं. 

रिपोर्ट की मानें तो इस रियल एस्टेट सौदे के लिए बजाज ने 15.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट किया है.

Bajaj ने जिस इमारत में ये पेंटहाउस खरीद है, वह अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है और 2026 तक तैयार होगी.

बता दें नीरज बजाज ने 1 मई 2021 को Bajaj Auto के चेयरमैन का पद संभाला था.