30 Jan 2025
By: Business Team
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक बजाज समूह की फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
कंपनी का मुनाफा Q3 में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी इंटरेस्ट इनकम 23% उछली है.
बजाज फाइनेंस की ओर से नतीजों का ऐलान करते हुए बुधवार को बताया गया कि उसकी ब्याज से आय बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये हो गई है.
बजाज फाइनेंस ने कहा कि FY25 की तीसरी तिमाही में बुक किए गए नए लोन की संख्या 12.06 मिलियन पर अब तक की सबसे अधिक रही.
इससे पिछले वित्त वर्ष में ये 9.86 मिलियन रही थी, इस हिसाब से देखें तो ये आंकड़ा 22 फीसदी बढ़ा है.
मुनाफे वाले तिमाही नतीजों का असर आज Bajaj Finance Share पर देखने को मिला है.
बीते कारोबारी दिन बजाज फाइनेंस स्टॉक 2.01% की तेजी लेकर 7,759.85 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
वहीं गुरुवार को ग्रीन जोन में खुलने के बाद कुछ ही मिनटों में ये फाइनेंस स्टॉक 7% तक उछलकर 8,250 रुपये पर पहुंच गया. इसका मार्केट कैप भी 5.10 लाख करोड़ रुपये हो गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.