18 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर आई है.
ये कंपनी है Bajaj Finserv और सोमवार को इसने अपने जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कारोबार को लेकर बड़ा अपडेट दिया.
कंपनी ने बजाज Allianz जनरल इंश्योरेंस और बजाज Allianz लाइफ इंश्योरेंस में Allianz SE की 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट (SPA) किया है.
ये सौदा पूरा होने के बाद, बजाज ग्रुप की इन दोनों कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जो कि फिलहाल 74 फीसदी है.
इस डील की खबर का असर मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने पर कंपनी के शेयर पर दिख सकता है.
बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी के बीच Bajaj Finserv Share जोरदार तेजी के साथ भागा था.
ये 1820 रुपये पर ओपन होने के बाद 1880.90 रुपये के स्तर तक गया था और अंत में 3.74% की तेजी लेकर 1875.10 रुपये पर क्लोज हुआ था.
शेयर में आई तेजी का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखा और ये बढ़कर 2.99 लाख करोड़ रुपये हो गई.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.