15 SEP 2024
By Business Team
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को बंद हो गया.
इसके शेयरों को अलॉटमेंट 12 सितंबर को पूरा हो गया और अब 16 सितंबर यानी कल लिस्टिंग होगी.
लिस्टिंग से पहले ही ये शेयर ग्रे मार्केट में कमाल कर रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 110 फीसदी से ज्यादा है.
Bajaj Housing Finance IPO का जीएमपी 77 रुपये है. ऐसे में ₹147 प्रति शेयर पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति शेयर है.
कंपनी ने आईपीओ के जरिए 6,560 करोड़ रुपये जुटाया है. हालांकि इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस को निवेशकों ने 67.43 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि रिटेलर्स ने 7 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया था.
इसका एक लॉट 214 शेयरों का था, जिसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना था.
रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹14,980 का निवेश करना था.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.