1 लाख बने 2 करोड़... Bajaj के इस शेयर ने बनाया करोड़पति! 

18 Sep 2024

By Business Team

बजाज ग्रुप की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस हाल ही में शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई है, जो लगातार उछाल पर है. 

हालांकि इससे पहले ही बजाज की कई कंपनियां शेयर बाजार में आ चुकी हैं. इसमें एक कंपनी बजाज होल्डिंग्‍स एंड इन्‍वेस्‍टमेंट है. 

बजाज के इस कंपनी के शेयर ने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 

बुधवार को यह शेयर 4 प्रतिशत चढ़कर 10,793 रुपये पर पहुंच गया. वहीं एक महीने में इसमें 12 फीसदी की तेजी आई है. 

हालांकि इसने सालभर के दौरान निवेशकों को 50 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. 

वहीं पांच साल पहले 18 सितंबर 2019 को यह शेयर 3588 रुपये पर था, जो अब 10,793 रुपये पर पहुंच चुका है. 

पांच साल में इस शेयर ने 230 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 10,894 रुपये है. 

साल 2002 में यह शेयर सिर्फ 442 रुपये का था. यानी 22 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 2,020 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

जिन निवेशकों ने इसमें साल 2002 में इस शेयर में 1 लाख लगाए होते और अभी तक निवेशित रहते, तो उनका एक लाख आज 2 करोड़ से ज्‍यादा हो जाता. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.