01 Nov 2024
By Business Team
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,294.05 रुपये पर बंद हुए. अब कंपनी ने बोनस का ऐलान किया है.
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3 अक्टूबर को 3:1 बोनस इश्यू की सिफारिश की थी. यानी एक शेयर के बदले 3 शेयर मुफ्त में देगी.
कंपनी ने 1 शेयर पर 3 फ्री बोनस स्टॉक देने के लिए 12 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी आपको बोनस शेयर लेने के लिए 12 नवंबर से पहले इस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे.
पिछले छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस शेयर ने 153% का रिटर्न दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप 1,712.91 करोड़ रुपये है. इसका ROE 24.38 और PE 21.34 है.
इस कंपनी के शेयर ने एक सप्ताह के दौरान 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
जनवरी से लेकर अभी तक इसके शेयरों में 190 फीसदी की उछाल आई है.
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को तीन गुना और पांच साल में इसने 2700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न या 28 गुना पैसा किया है.
इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 3,499.75 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,018 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.