शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर क्रिकेटर्स में होती है.
क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने शाकिब बांग्लादेश टीम का सबसे रईस क्रिकेटर बनाया है.
नेटवर्थ की बात करें तो शाकिब अल हसन की कुल संपत्ति अनुमानित 45 मिलियन डॉलर या करीब 375 करोड़ रुपये है.
वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के 'A+' कैटगरी में शामिल खिलाड़ी है. क्रिकेट बोर्ड की ओर से वो लाखों रुपये कमाते हैं और उनकी सालाना सैलरी करीब 48 लाख रुपये है.
सालाना सैलरी के साथ ही उन्हें एक टेस्ट के लिए 3 लाख, एक वनडे के लिए 2 लाख और एक टी20 के लिए 1 लाख रुपये मैच फीस मिलती है.
ये बांग्लादेशी क्रिकेटर खेल भावना को तार-तार करने को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, सोमवार को शाकिब अल हसन ने ऐसा काम किया जो क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ.
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज सही हेलमेट नहीं ला पाए थे. उन्होंने क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए साथी खिलाड़ियों को इशारा किया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
लेकिन, तभी शाकिब ने मैदानी अंपायर से 'टाइम आउट' की अपील कर दी. 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ.
टाइम आउट मैटर के बाद सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.