30 April, 2023
By: Business Team
बैंक लोन गारंटर के घर भी भेज सकता है नोटिस, जान लें जरूरी बातें
किसी के लोन का गारंटर बनने के लिए भी कई दस्तावेजों पर साइन करने होते हैं.
लोन लेने वाला व्यक्ति अगर रकम नहीं चुका पाता है तो गारंटर के घर नोटिस आ सकता है.
इसलिए किसी के लोन का गारंटर बनने से पहले सभी नियमों को जानना बहुत जरूरी है.
लोन की गांरटी देने वाला व्यक्ति लोने लेने वाले के बराबर का कर्जदार होता है.
लोन को चुकाने के लिए गारंटर भी समान रूप से जिम्मेदार होता है.
डिफॉल्ट की स्थिति में बैंक पहले लोन लेने वाले को नोटिस भेजता है.
कर्जदार का जवाब नहीं आने पर बैंक गारंटर को भी नोटिस भेजता है.
लोन गारंटर बनने के दौरान क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
हालांकि, प्रत्येक बैंक ने गारंटर के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं.
ये भी देखें
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट