09 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
मार्च महीना त्योहारों से भरा है और अगले हफ्ते देश में होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा और Holi वाले हफ्ते में एक-दो नहीं, बल्कि लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई (RBI) की बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) लिस्ट पर नजर डालें, तो 13 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) की छुट्टी है.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंकों में काम काज नहीं होगा, मतलब ये क्लोज रहेंगे.
इसके अगले दिन Holi के साथ ही धुलेटी/धुलेंडी/डोल जात्रा के मौके पर देश के अधिकतर राज्यों में बैंक हॉलिडे रहेगा.
इस दिन तिरुवंतपुरम, कोच्चि, चेन्नई और अगरतला को छोड़कर सभी राज्यों की बैंक ब्रांच बंद रहेंगी.
इसके अगले दिन 15 मार्च को भी Holi/Yaosang 2nd Day की छुट्टी है और इस दिन अगरतला, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
होली की धूम खत्म होने के बाद 16 मार्च को रविवार है और इस दिन देशभर के बैंकों में सप्ताहिक अवकाश रहेगा.
मार्च महीने में बचे अन्य बैंक हॉलिडे पर नजर डालें, तो 27 मार्च (शब-ए-कद्र), 28 मार्च (जुमात-उल-विदा) और 31 मार्च रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) पर छुट्टी रहेगी.
बता दें बैंक में छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्वों और विभिन्न आयोजनों के चलते अलग-अलग हो सकती हैं.
Bank Holiday वाले दिन आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर बैंकिंग काम निपटा सकते हैं.