ईद पर खुलेंगे या बंद रहेंगे Bank... देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट

10 Apr 2024

BY: Business Team

कल रमजान (Ramadan) का महीना खत्म होने जा रहा है और देशभर में ईद (Eid) मनाई जाएगी.

ऐसे में गुरुवार को अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की शुरुआत में बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है.

इसमें केंद्रीय बैंक महीनेभर किसी भी पर्व या आयोजनों के चलते विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की पूरी जानकारी शेयर करता है.

इसके मुताबिक, ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) के मौके पर देशभर में छुट्टी घोषित है और इस मौके पर बैंक भी बंद (Bank Close On Eid) रहेंगे.

हालांकि, चंडीगढ़ (Chandigarh), गंगटोक, इंफाल, कोच्चि, शिमला और तिरुवनंतपुरम में ईद पर भी बैंक ब्रांच खुलेंगी.

ईद की छुट्टी के बाद अप्रैल महीने में अन्य बैंकिंग हॉलिडे की बात करें तो 15,17 और 20 अप्रैल को भी आरबीआई ने अवकाश घोषित किया है.

15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक क्लोज रहेंगे, तो वहीं 17 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navami) पर देशभर में छुट्टी रहेगी.

20 अप्रैल को गरिया पूजा के अवकाश पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. बता दें RBI द्वारा घोषित बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं.