अगले हफ्ते 5 दिन Bank रहेंगे बंद... जानें क्या है वजह

20 Dec 2023

By: Business Team

साल 2023 खत्म होने में महज 10 दिन का समय बचा है और देशभर में नए साल 2024 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम December के आखिरी हफ्ते में है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

दरअसल, इस साल के आखिरी हफ्ते में Bank जाने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Bank Holiday लिस्ट के मुताबिक, क्रिसमस और  New Year की छुट्टियों के चलते अगले हफ्ते 5 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखें तो 25 और 26 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

वहीं 27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस (Christmas) की छुट्टी घोषित है. इसके बाद 28-29 दिसंबर को बैंक की ब्रांच ओपन रहेंगी.

शानिवार 30 दिसंबर को मेघालय में बैंक क्लोज रहेंगे, तो साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर देशभर में Bank बंद रहेंगे.

आप इन बैंक हॉलिडे के दिन भी अपने बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं. इसके लिए आप Online Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बता दें, आरबीआई द्वारा घोषित बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में पड़ने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.