फिर महंगा हुआ कर्ज... BOB समेत इन दो सरकारी बैंकों ने दिया झटका! 

13 APR 2024

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से Repo Rate को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने के बाद भी दो बैंकों ने ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की है. 

देश की दो सरकारी बैंकों ने ब्‍याज दर में इजाफा किया है और एमसीएलआर को बढ़ा दिया है. 

यह बढ़ोतरी बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा की गई है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अप्रैल, 2024 से अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को चार टेन्योर में 0.05 फीसदी तक बढ़ाया है.

अब ये नई दरें लागू होने के साथ ही ओवरनाइट एमसीएलआर 8.10 फीसदी है, जो पहले 8.05 फीसदी था.

3 महीने की एमसीएलआर अब 8.45 फीसदी होगा, जो पहले 8.40 फीसदी था.

छह महीने की MCLR 8.65 फीसदी है और एक साल की MCLR 8.85 फीसदी होगा. 

इसी तरह ओवरसीज बैंक ने MCLR में  बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसकी नई दरें सोमवार से लागू होगीं. 

बैंक ने कहा कि वह MCLR में 0.05-0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. 

गौरतलब है कि इन बैंकों ने पहले भी कई बार ब्‍याज दर में इजाफा किया है. जबकि रेपो रेट पिछले 7वीं बार से नहीं बदला है.